Tea Recipe in Hindi- tea | How To Make a Tea | chai recipe
Tea Recipe In Hindi – How To Make
Recipe
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको चाय बनाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है ! अगर आपको हमारा तरीका पसंद आये तो हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे इस लिंक पर क्लिक करके ANJALI'sKITCHEN
लिए जरुरी सामग्री
- 200 ग्राम दूध
- 2 चम्च चाय पत्ती
- चीनी (स्वाद अनुसार)
- छोटा अदरक
- इलाइची (2-3)
चाय बनाने की विधि – How To Make a
Tea
1.सबसे पहेले गैस को ऑन करे .
2.उसके बाद एक स्पेन को गैस पर रखिये उसके बाद स्पेन मे दूध डालिये.
3.दूध डालने के बाद उसके गरम होने तक का इंतज़ार करिये उसके बाद दूध मे चाय पत्ती को डालिये .
4.और थोड़ी देर के बाद उसमे आपने स्वाद अनुसार चीनी डाले आपको जीतनी चीनी पसंद हो उतनी ही चीनी डाले .
5.उसके दो मिनट के बाद आप एक छोटा सा अदरक लीजिये .
6.उसको अच्छी तरह से कूट लीजिये और साथ के साथ इलाइची को भी कूट लीजिये और उसे भी स्पेन मे डाल दीजिये.
7.उसके उबलने तक का इंतज़ार कीजिये !
8.उसके बाद चाय को निकाल कर अपनी फैमिली को सर्व कीजिये .
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment