Instant Kheer Recipe -Meethi Kheer Recipe in hindi,Kheer with condensed milk
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको चाय बनाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है ! अगर आपको हमारा तरीका पसंद आये तो हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे इस लिंक पर क्लिक करके ANJALI'sKITCHEN
Kheer Recipe Ingredients-
1.दूध - 2 बडे कप
2.कंडेंस्ड मिल्क - 1 छोटी कटोरी
3.चावल - 1 छोटी कटोरी
4.इलायची पाउडर - 1 छोटी चमच
5. काजू - इच्छानुसार
6.बादाम - इच्छानुसार
7.किसमिस - इच्छानुसार
Instant Kheer Recipe in 4 steps-
- सबसे पहले कढाई में दूध डाल दीजिये.
- अब पक्का हुआ चावल (बासमती का टुकड़ा)को दूध में डाले.
- अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये और 5 मिनट तक पकाए.
- कन्डेन्स्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- मध्यम आँच पर, खीर को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये .
- 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर और पका लीजिये.
- और उपर से इलायची पाउडर डाले और खूब सारे ड्राई फ्रूट्स भी.
- ड्राई फ्रूट(कद्दूकस) से स्वाद चार गुना बढ़ जायेगा.
- अब गैस बंद कर दीजिये .
- गरमा गर्म खीर सर्वे करे .
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment