Suji Modak Recipe -Fried suji modak recipe,modak recipe step by step
Modak recipe Ingredients-
Easy modak recipe-How to make modak in 10 minutes
Modak recipe Ingredients-
1.सूजी - 100 ग्राम
2.घी - 200 ग्राम
3.नारियल का भूरा - 1 छोटी कटोरी
4.काजू - 6-9
5.बादाम - 6-9
6.दूध - 1 बडे गिलास
7.चीनी - 50 ग्राम
Easy modak recipe-How to make modak in 10 minutes
-सबसे पहले मोदक की फिलिंग बना लेते है.
-कढाई में 2 चमच घी डालकर आंच कम कर लीजिये.
-अब कदुकस किया हुआ नारियल,काजू ,बादाम और किसमिस डालकर 1 मिनट भुने.
-अब गैस बंद कर लीजिये.
-फिलिंग को ठंडा होने दीजिये.
-अब हम सूजी का आटा बना लेते है .
-कढाई में घी डालकर सूजी को भुन लीजिये.
-लेकिन सूजी को 1 से 2 मिनट भूनना है सिर्फ यह ध्यान रखते हुए की सूजी का रंग न बदले .
-अब 1 गिलास दूध सूजी में डालकर अच्छी तरह से चला लीजिये और दूध को अच्छी तरह सुखा लीजिये.
-अब सूजी का दौघ बनकर तैयार है .
-सूजी की लोई बना लीजिये और प्याला बनाकर उसमे फिलिंग डाल लीजिये.
-और उपर से अच्छी तरह चारो कोनो को दबा कर मोदक का आकर दें.
-ऐसे ही सारे मोदक बना लीजिये.
-अब कढाई में घी डालकर गर्म कर लीजिये.
-अब घी में मोदक को डालकर एक तरफ से पका लीजिये.
-फिर दूसरी तरफ पक्का कर तैयार कर लीजिये.
-मोदक बिकुल सुनहरे रंग का बनकर तैयार हो जायेगा .
-लीजिये घर पर बनाये गये कुरकुरे मोदक तैयार है.
-अब 1 गिलास दूध सूजी में डालकर अच्छी तरह से चला लीजिये और दूध को अच्छी तरह सुखा लीजिये.
-अब सूजी का दौघ बनकर तैयार है .
-सूजी की लोई बना लीजिये और प्याला बनाकर उसमे फिलिंग डाल लीजिये.
-और उपर से अच्छी तरह चारो कोनो को दबा कर मोदक का आकर दें.
-ऐसे ही सारे मोदक बना लीजिये.
-अब कढाई में घी डालकर गर्म कर लीजिये.
-अब घी में मोदक को डालकर एक तरफ से पका लीजिये.
-फिर दूसरी तरफ पक्का कर तैयार कर लीजिये.
-मोदक बिकुल सुनहरे रंग का बनकर तैयार हो जायेगा .
-लीजिये घर पर बनाये गये कुरकुरे मोदक तैयार है.
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment