बचे हुई रोटी का चाऊमीन - रोटी से बनाये चाऊमीन,चाऊमीन की रेसिपी -
बची हुई रोटी से चाऊमीन की सामाग्री-
1.रोटी - 3(तजा या बासी रोटी)
2.प्याज़ - 1 कटोरी
3.शिमला मिर्च - 1 कटोरी
4.मिर्ची - 3 मिर्च
5.नमक - स्वादानुसार
6.शिरका - 1 छोटी चमच
7.सोया सोस - 1 छोटी चमच
8.चिल्ली सोस - 1 छोटी चमच
9.लहसुन का पेस्ट - 1 बड़े चमच
बची हुई रोटी से चाऊमीन बनाने का तरीका -
-बची हुई रोटी का रोल बना लीजिये.
-अब चाकू या पिज़्ज़ा कटर की मदद से रोटी को लम्बा लम्बा काट लीजिये .
-अब कटोरी में रोटी के कटे हुए पिस डालकर उसमे उपर से अदरक और लहसुन का पेस्ट,नमक,अजीनोमोटो डालकर अच्छी तरह से हाथो से मिक्स कर लीजिये.
-अब पैन लीजिये और पैन में रिफाइंड तेल डालकर गर्म कर लीजिये और मिर्च डालकर भुने.
-अब उपर से प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर हल्का सा भुन लीजिये.
-अब उपर से शिरका,सोया सोस,नमक,चिल्ली सोस डालकर मिक्स कर लीजिये.
-लीजिये चाऊमीन बनकर तैयार है.
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment