Momos recipe -Veg momos recipe,vegetable momo in hindi,Steamed momo
Momos Ingredient -
1.मैदा - 500 ग्राम
2.बंधगोभी - 250 ग्राम
3.प्याज़ - 1 बड़ी कटोरी
4.मेगी मसाला - 1 पैकेट
5.नमक - स्वादानुसार
6.तेल - 1 चमच
Easy momo recipe -Momo recipe in hindi,How to make momo at home
-सबसे पहले मोमोस का आटा गुंद लीजिये.
-मैदे को गहरे बर्तन में डाल लीजिये और पानी डालकर अच्छी तरह नर्म आटा गुंद लीजिये.
-अब मैदे को सूती के कपडे से ढक कर 10 मिनट के लिए रख दीजिये.
-तबतक हम फिलिंग तैयार कर लेते है .
-एक पैन लीजिये और 2 चमच तेल डालकर गर्म कर लीजिये.
-गर्म तेल में बारीक कटी हुए हरी मिर्च डालकर भुन लीजिये.
-अब बारीक़ कटे हुए प्याज़ भी भुन लीजिये.
-प्याज़ के बाद पतागोभी भी डालकर अच्छी तरह भुने.
-अब फिलिंग में नमक,मेगी मसाला डालकर अच्छी तरह 5 मिनट भुने.
-अब फिलिंग और आटा दोनों तैयार है .-चलिए फटाफट मोमोस बनाना शुरू करते है .
-स्टीमर लीजिये/मोमोस बनाने का साचा अगर आपके पास न हो तो आप पतीला और जालीदार थाली का प्रयोग कर सकते है.
-अब स्टीमर में आधा स्टीमर पानी डालकर पानी गर्म होने दीजिये,उपर से धकन लगा कर .
-अब आटे की बड़ी लोई काटकर बड़ी सी रोटी बना लीजिये.
-और गिलास की मदद से गोल गोल पूरी काट लीजिये.-अब फिलिंग डालकर .
-अच्छी तरह फोल्ड कर लीजिये.
-ऐसे ही सारे मोमोस बना लीजिये.
-अब स्टीमर के ट्रे या छानिदर प्लेट में तेल से ग्रीस कर लीजिये और सारे मोमोस को ट्रे में रख कर प्लेट से ढककर 15 मिनट तक पका लीजिये.
-15 मिनट बाद मोमोस तैयार है .-मोमोस को चटनी के साथ सर्वे कर लीजिये.
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment