नास्ता रेसिपी -नास्ता बनाने की रेसिपी,बच्चो का सुबह सुबह का नास्ता
नास्ता बनाने की सामग्री -
.आटा - 2 कटोरी
.पनीर - 250 ग्राम
.मिर्च - 2 मिर्ची
.प्याज़ - 1 बड़ी कटोरी
.नमक - स्वादानुसार
.तेल/घी - 1 कटोरी
.हल्दी - 1 छोटी चमच
नास्ता बनाने की आसन रेसिपी -
-आटा गुंद लीजिये.
-आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दीजिये.
-जबतक फिलिंग तैयार कर लेते है.
-पैन लीजिये पैन में 1 चमच तेल डाल लीजिये.
-अब तेल में मिर्च डालकर भुने फिर बारीक कटी हुई प्याज़ भी डाल लीजिये.
-पनीर को मसल कर पैन में डाल लीजिये.
-अब उपर से नमक और हल्दी डालकर अच्छी से मिक्स कर लीजिये.
-लीजिये फिलिंग तैयार है.
-अब आटा भी अच्छी तरह से सेट हो गया है.
-आटे की छोटी लोई काट लीजिये और छोटी गोल रोटी बेल लीजिये.
-और उपर से बीच में फिलिंग रख लीजिये.
-और किनारों को मोड़कर चोकोर बना लीजिये.
-और थोडा सा परथन लगा कर छोटा सा चोकोर पराठा गुंद लीजिये.
-ऐसे ही सारे पराठा बनाकर तैयार कर लीजिये.
-अब तवे पर मिनी पराठा सेक कर तैयार कर लीजिये.
-और फिर दोनों तरह बटर या घी लगा लीजिये .
-और आपका नास्ता तैयार है.
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
नास्ता बनाने की सामग्री -
.आटा - 2 कटोरी
.पनीर - 250 ग्राम
.मिर्च - 2 मिर्ची
.प्याज़ - 1 बड़ी कटोरी
.नमक - स्वादानुसार
.तेल/घी - 1 कटोरी
.हल्दी - 1 छोटी चमच
नास्ता बनाने की आसन रेसिपी -
-आटा गुंद लीजिये.
-आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दीजिये.
-जबतक फिलिंग तैयार कर लेते है.
-पैन लीजिये पैन में 1 चमच तेल डाल लीजिये.
-अब तेल में मिर्च डालकर भुने फिर बारीक कटी हुई प्याज़ भी डाल लीजिये.
-पनीर को मसल कर पैन में डाल लीजिये.
-अब उपर से नमक और हल्दी डालकर अच्छी से मिक्स कर लीजिये.
-लीजिये फिलिंग तैयार है.
-अब आटा भी अच्छी तरह से सेट हो गया है.
-आटे की छोटी लोई काट लीजिये और छोटी गोल रोटी बेल लीजिये.
-और उपर से बीच में फिलिंग रख लीजिये.
-और किनारों को मोड़कर चोकोर बना लीजिये.
-और थोडा सा परथन लगा कर छोटा सा चोकोर पराठा गुंद लीजिये.
-ऐसे ही सारे पराठा बनाकर तैयार कर लीजिये.
-अब तवे पर मिनी पराठा सेक कर तैयार कर लीजिये.
-और फिर दोनों तरह बटर या घी लगा लीजिये .
-और आपका नास्ता तैयार है.
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment