hotel style crispy and spicy samosa-समोसा बनाने का आसन तरीका,समोसा रेसिपी इन हिंदी

हलवाई से ज्यादा कुरकुरे समोसे  – आलू  वाले समोसा,Samosa Recipe



  • आवश्यक सामग्री - Ingredients for Aloo Samosa Recipe


    आटा लगाने के लिये -
    • मैदा - 2  कप( 250 
    मैदा - 2  कप( 250 ग्राम)
  • तेल-  1/4 कप ( 60 ग्राम)
  • अज्वैन -1 छोटी चमच
  • नमक   - 1/2  छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
समोसे के फीलिंग -
  • आलू   - 400 ग्राम ( 4 मीडियम साइज के आलू)
  • हरे मटर के दाने  - 1/2 कप 
  • प्याज़ - 2 मीडियम साइज 
  • हरी मिर्च  - 2-3 बारीक कतर लीजिये
  • लाल मिर्च - 1 चमच 
  • अदरक - 1  इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
  • हरा धनियां - बारीक़ कट्टा हुआ
  • मूंगफली - 20 grm
  • नमक  - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  •  तेल -तलने के लिये 

  • Tomato ketchup-https://www.youtube.com/watch?v=Ft5onPR-J1o


विधि - सबसे आसान तरीका आलू समोसे बनाने का 



-मैदे में  तेल,नमक और अज्वैन डालकर सुखा ही  मिक्स कर लीजिये.

-अब उपर से पानी डालकर शख्त आटा गुंदकर तैयार कर लीजिये.

-और पाँच मिनट आटे को गुन्द् कर रख दीजिये.

-तबतक फीलिंग तैयार कर लेते है.

snacks recipe, tea time snacks, fastfood, nasta recipe

-कढाई में तेल डालकर अच्छी तरह से तेल गर्म कर लीजिये.

-और  मूंगफली डालकर भुने.

-मूंगफली के भुन जाने के बाद  मिर्च डालकर भुन लीजिये.

snacks recipe, tea time snacks, fastfood, nasta recipe

-और प्याज़  डालकर भुन जाने के बाद उबले हुए आलू को डालकर अच्छी तरह भुने.

-अब हल्दी,नमक, मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स कर भुन लीजिये.

-अब पूरी फीलिंग बन गई है,उपर से हरी धनिया बारीक़ कट्टी हुई डाले और गैस बंद कर दीजिये.



-अब आटा अच्छी तरह से सेट हो गया है,आटे की लोई काटकर लम्बा सा बेल लीजिये और इस तरह से काट लीजिये जैसे पिक्चर में दिखाया गया है.

snacks recipe, tea time snacks, fastfood, nasta recipe


-मैदे को त्रिकोण बनाते हुए दोनों सिरे को  पानी से चिपका लीजिये और अब फीलिंग को भर लीजिये.




-अब उपर से भी बंद कर लीजिये.पानी लगा कर.



-ऐसे ही सरे समोसे बना कर तैयार कर लीजिये.

-अब एक बर्तन में तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लीजिये.

 


-तेल जैसे ही गर्म हो जाये उसमे समोसे डालकर अच्छी तरह कुरकुरे तलकर निकाले.

-गर्म गर्म समोसे हरी या लाल चटनी के साथ सर्वे करे .

चिल्ली सॉस-https://www.youtube.com/watch?v=Z8PwMVJZtec


अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो👍 like जरूर करे और हमारे Youtube channel💓 (Anjali's kitchen )को भी SUBSCRIBE  करे



No comments:

Post a Comment

study hacks for exam,hacks for studies,exam hacks,how to study

TOP 5 STUDIES HACKS    7u Today we are going to talk about the study hacks for your studies. Which can help you a lot durin...

@anjalikitchen_