Kacche kele ki sabji-केले की रेसिपी,मसालेदार कच्चे केले की सब्जी
https://www.youtube.com/watch?v=keK6qmsf_d0&t=3s
kacche kele ki sabji-कच्चे केले की सब्जी बनाने की
2.तेजपत्ता -1 पत्ता
3.मेथी के दाने - 1 छोटी चमच
4.लाल मिर्च - 2 पीएस
5.टमाटर -2 मध्यम साइज़
6.प्याज़ -2 मध्यम साइज़
7.हल्दी पाउडर-1 छोटी चमच
8.धनिया पाउडर - 1 छोटी चमच
9.मिर्ची पाउडर-1 छोटी चमच
10.नमक-1 छोटी चमच
केले की सब्जी बनाने का आसान तरीका-
-केले को जैसे आप चाहे वैसे काट लीजिये,और काटकर पानी में डाल लीजिये ताकि केले काले न पड़े.
-ग्रेवी बनाने के लिए आप एक कढाई लीजिये उसमे 1 बडे चमच तेल डालकर गर्म करे .
-तेल में मीथी,लाल मिर्च,तेजपता डालकर भुन लीजिये .
-अब प्याज़ डालकर अच्छी तरह से भुन लीजिये.
-2 मिनट बाद टमाटर डाल लीजिये और उपर से सारे मसाले(हल्दी,धनिया,मिर्ची पाउडर )डालकर भुने लीजिये.
-मसालों को ढक कर 1 मिनट के लिए भुन लीजिये.
-अब फ्राई किये हुए केलो को डालकर अच्छी तरह मसालों के साथ मिक्स कर लीजिये.
-अब उपर से नमक डालकर भी मिला लीजिये.
KELE KI SBJI |
-अगर आप ग्रेवी और बनाना चाहते है तो पानी डालकर बना सकते है .
https://www.youtube.com/watch?v=keK6qmsf_d0&t=3s
No comments:
Post a Comment