Aloo ki khasta kachori-खस्ता आलू कचौरी , कम तेल में कचोरी

 Aloo ki khasta kachoriखस्ता आलू कचौरी  - कम तेल में कचोरी 

 Aloo ki khasta kachori-खस्ता आलू कचौरी , कम तेल में कचोरी


Aloo ki kurkuri kachori- आलू की कचोरी सामग्री


मैदा - 1 कप (125 ग्राम)
उबले हुए आलू - 3 (200 ग्राम)
मटर - 2 टेबल स्पून
नमक - ¾ छोटी चम्मच से कम
बेकिंग पाउडर - ½ छोटी चम्मच
अजवायन - ¼ छोटी चम्मच 
तेल - 3 टेबल स्पून
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
अदरक - ½ इंच टुकडा़ 
लहसुन - 3 दाने
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच से कम
धनिया पाउडर - ½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर-½ छोटी चम्मच
हरा धनिया - बारीक़ कटा हुआ


विधि - आलू कचोरी खस्ता बनाने की विधि 


-मैदा को छानकर एक बर्तन में रख लीजिये और उपर से तेल,नमक,अजवायन और बेकिंग पाउडर डालकर सुखा मिला लीजिये.
-थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए.
-आटे को सिर्फ 2 या 3 मिनट ही गुंदे और आटे को ढक कर 5 मिनट क लिए रख दीजिये.
-कढाई में तेल डालकर मिर्च भुन लीजिये,साथ ही बारीक़ कटा हुआ अदरक और लहसुन थोडा सा भुन लीजिये.

-यही उबले हुए आलू भी डाल लीजिये और सारे मसाले (हल्दी,धनिया ,मिर्ची पाउडर)डालकर भुन लीजिये.

-जैसे ही मसाले भुन जाये उपर से नमक डाल लीजिये और चारो तरह मिला लीजिये.
-आखिर में बारीक़ कट्टी हुई धनिया को डाले और गैस बंद कर लीजिये.

-आटा अब अच्छी तरह से सेट होगया है.
-अब आटे की लोई बना लीजिये और कटोरी का आकर का बना लीजिये.
-अब आटे की कटोरी में स्टाफिंग डाल लीजिये.और उपर से अच्छी तरह बंद कर लीजिये.
-कढाई में तेल डालकर अच्छी तरह गर्म कर लीजिये.
-जैसे ही तेल गर्म हो जाये उसमे एक एक कर के सारे कचोरी तल लीजिये.
-कचोरी को बिलकुल खस्ता और कुरकुरा बना कर तैयार कीजिये.
-गर्म गर्म कचोरी सर्वे कीजिये.

अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो👍 like जरूर करे और हमारे Youtube channel💓  (Anjali'skitchen )को भी SUBSCRIBE  करे

No comments:

Post a Comment

study hacks for exam,hacks for studies,exam hacks,how to study

TOP 5 STUDIES HACKS    7u Today we are going to talk about the study hacks for your studies. Which can help you a lot durin...

@anjalikitchen_