Sooji ke pakodey -बिना बेसन सूजी के कुरकुरे पकोडे
आवश्यक सामग्री - बिना बेसन के सूजी पकोडे
- सूजी- 150 ग्राम
- फैंटा हुआ दही- ¾ कप
- शिमला मिर्च- ½ कप
- प्याज़ - 1 कटोरी
- नमक- स्वादानुसार
- तेल- तलने के लिए
- अदरक- ½ इंच बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई
- बेकिंग सोडा- ¼ छोटी चम्मच
- हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
Pakoda-https://www.youtube.com/watch?v=CEiRLNo3yeE
विधि -बिना बेसन के पकोडे कैसे बनाये
-सबसे पहेले पकोडे का बट्टर तैयार कर लेते है .
-सूजी में दही डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये एक अच्छा सा घोल बनकर तैयार कर लीजिये.
-अब इसमें सारी सब्जियां डालकर मिक्स कर लीजिये.
-और पाँच मिनट सूजी को फूलने दीजिये.
-और जैसे ही सूजी फूल जाये उसमे बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लीजिये .
- पकोड़ी का बट्टर बन कर तैयार है.
-अब कढाई में तेल डालकर अच्छी तरह गर्म कर लीजिये.
-बट्टर को हाथ में लेकर छोटी छोटी पकोड़ियाँ तेल में डालिए और बिलकुल कुरकुरा गोल्डन ब्राउन पकोड़ी तल कर निकाले.
-गर्म गर्म पकोड़ो को चटनी के साथ सर्वे करे.
No comments:
Post a Comment