पोहे से बनाये टॉफी-Poha toffee,पोहा की टॉफ़ी
toffee recipe ingredient -पोहे की टॉफ़ी की समाग्री
1.पोहा -30 grm(छोटा कप)
2.चीनी -50 grmपीसी हुई
3.फ़ूड कलर - 1 छोटी चमच
4.नारियल - 1 छोटे कप
5.घी - 1 बडे चमच
पोहे की टॉफ़ी बनाने का आसान तरीका -
-टॉफी बनाने के पोहे को भिगो कर एक बर्तन में 7 मिनट के लिए रख दीजिये.
poha |
-7 मिनट बाद पोहा बिलकुल नरम हो जायेगा,अब आप पोहे को हाथो से मसल लीजिये अच्छी तरह.
- अब कढाई में घी डालकर मसले हुए पोहे को भुन ले 2 मिनट धीमी आंच पर.
-अब पीसी हुई चीनी को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
-1 मिनट बाद उपर से रंग डालकर मिक्स कर लीजिये.
-लीजिये टॉफी का मिक्सचर बन कर तैयार है.
-अब 2 मिनट मिक्सचर को ठंडा होने दीजिये.
-थोडा थोडा मिक्सचर लेकर जैसी टॉफी बनाना चाहे वैसे बना लीजिये.
-अब उपर से नारियल की कोटिंग भी कर लीजिये.
-अब पोहे की टॉफी बच्चो को सर्वे कीजिये.
No comments:
Post a Comment