Meethai recipe -Poha sweet,Easy sweets recipes,पोहा से बनाये मिठाई
Meethai recipe ingredient-पोहा मिठाई सामाग्री
1.पोहा - 50 ग्राम
2.चीनी - 50 ग्राम
3.काजू - 10 दाने
4.बादाम - 10 दाने
5.घी - 20 ग्राम
Meethai recipe -पोहा की मिठाई
-पोहे में पानी डालकर भीगा लीजिये.
-5 मिनट बाद पोहा अच्छी तरह से फूल जायेगा.
-अब हाथ से पोहे को मसल लीजिये.
-अब पैन में काजू,बादाम का चुरा डालकर 30 सेकंड कम आंच पर भुने.
-3मिनट बाद पैन में चीनी डालकर मिला लीजिये पोहे के साथ.
-अब उपर से ड्राईफ्रूट का चुरा भी डाल लीजिये.
-अब पोहे को बर्तन में डालकर अच्छे से बिछा लीजिये.
-मिठाई बनकर तैयार है अब उपर से नारियल के भूरे से कोटिंग कर लीजिये.
No comments:
Post a Comment