बेसन से बनाये नरम ढोकला – ढोकला की रेसिपी,Dhokla Recipe
besan dhokla ingredient -बेसन ढोकला की सामाग्री
- मिक्सचर बनाने के लिये
- बेसन - 200 ग्राम (2 कप)
- नीबू का रस - 2 टेबल स्पून
- ईनो - 3/4 छोटी चम्मच
- हल्दी - 1 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च का पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
- अदरक का पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
- नमक - स्वादानुसार
तड़का लगाने के लिये
- तेल - 1 टेबल स्पून
- राई - 1/2 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च - 2 पिएस
- नमक - 1/4 छोटी चम्मच(स्वादानुसार)
- चीनी - 1 छोटी चम्मच
- कड़ी पत्ता - 4 पत्ते
- हरा धनियां -बारीक कटा हुआ
बेसन का ढोकला बनाने का आसान और सही तरीका -
-बेसन को छान कर बर्तन में रख लीजिये.
-अब बेसन में पानी डालते हुए अच्छी से एक गाढ़ा घोल बना कर मिक्स कर लीजिये.
-अच्छी तरह से मिला लीजिये ताकि गुठलियां न रह पाए और साथ ही हल्दी भी डालकर मिक्स कर लीजिये.
-बेसन को 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये.
-एक बर्तन लीजिये उसमे 3 गिलास पानी डालकर अच्छी तरह गर्म कर लीजिये.
-अब बेसन का घोल अच्छी तरह से सेट हो गया होगया है अब बेसन के घोल में हरी मिर्च,अदरक का पेस्ट,नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
-अब यही पर एनो डालकर मिक्स करे बेसन में एयर बबल जैसे आने लगे.
-आप एक थाली को तेल लगा कर चिकना कर लीजिये.
-और बेसन का पूरा घोल प्लेट में डाल लीजिये.
-अब पानी भी अच्छे से गर्म होगया है,उसमे स्टैंड डालकर प्लेट उसके उपर रख लीजिये और ढककर 20 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दीजिये.
तड़का
-जैसे ही ढोकला बन जाये 1 मिनट ढोकले को रेस्ट पर रखे.
-तबतक आप तड़का रेडी कर लीजिये.
-पानी में चीनी डालकर 2 मिनट के लिए रखिये.
-अब ढोकले वाले प्लेट को बर्तन से निकालकर बाहर रखे और उपर से चीनी का घोल चमच से डालकर चारो तरफ फैला लीजिये.
-साथ ही तड़का भी उपर से डाल लीजिये.
-और आप चाहे तो उपर से बारीक़ कट्टी हुई धनिया डाल लीजिये
-तड़का पैन में तेल डालकर गर्मकर लीजिये.
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो👍 like जरूर करे और हमारे Youtube channel💓 (Anjali'skitchen )को भी SUBSCRIBE करे
nice
ReplyDeleteDhokla Recepi In Hindi
ReplyDelete