Potato french fries recipe at home in hindi-आलू के फ्रेंच फ्राइज,कुरकुरे फ्रेंच फ्राइज रेसिपी
आलू को हम और भी चटपटा और नमकीन बना सकते है.आज हम बनायेंगे आलू के फ्रेंच फ्राइज.
Potato french fries recipe at home -आलू के फ्रेंच फ्राइज की सामग्री
- आलू - 500 ग्राम
- तेल - तलने के लिये
- नमक - आधी छोटी चम्मच
- लाल मिर्च -1टेबल स्पून
- फ़ूड कलर-1 पिंच
- कांफ्लौर - 3 टेबल स्पून
- चाट मसाला ऊपर से छिड़कने के लिये
मोमोस की चटनी बिलकुल मार्किट जैसी -https://www.youtube.com/watch?v=PZBIx8gzSjg
Potato french fries recipe - How to make French Fries
-कच्चा आलू लीजिये.
-फिर आलू को लम्बे आकर में काटे.
-और सारे आलू को पानी में डाल लीजिये ,ताकि आलू काले न पड़े.
-अब आलू अच्छी तरह से कोट हो जायेंगे .
-और गरमा गर्म फ्रेंच फ्राइज सर्वे करे मोमोस की चटनी के साथ.
french fries |
सावधानियाँ-
-तेल को अच्छा गर्म रखे.
-कोटिंग अच्छी से करे.
No comments:
Post a Comment