Punjabi style chole recipe-छोले रेसिपी,मसालेदार छोले
- काबुली छोले - 150 ग्राम
- खाना सोडा - 1/3 छोटी चम्मच
- टमाटर - 3 छोटे टमाटर
- हरी मिर्च - 2-3
- अदरक - 1-2 इंच लम्बा टुकड़ा
- तेल - 2 टेबल स्पून
- हींग - 1-2 पिंच
- हल्दी पाउडर - आधा छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - 1 1/2 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर -1/4 चम्मच
- नमक - 1 छोटी चम्मच
- किचन किंग मसाला-1 चम्मच
- हरा धनियां - एक टेबल स्पून
Rumali roti recipe-
https://www.youtube.com/watch?v=6BOMj5wC1lUPunjabi choley:छोले बनाने की आसान रेसिपी
-छोले को कुकुर में डालकर (2 कप) पानी, खाना सोडा और नमक डाल कर उबालने रखिये.
-3 सीटी आने के बाद गैस बन्द कर दीजिये.
-जबतक छोले उबलते है ,ग्रेवी बना लेते है.
-ग्रेवी बनाने के लिए कढाई लीजिये.
-कढाई में तेल डालकर गर्म कर लीजिये.
-तेल में लाल मिर्च,तेज्पता,जीरा डालकर तड़का भुन लीजिये.
-अब प्याज़ को भुने थोडा नमक डालकर .
- अब बिना रुके सारे मसाले डाल लीजिये (देगी मिर्च,लाल मिर्च,धनिया पाउडर,छोला मसाला)
-अब मसालों को अच्छी तरह से भुन लीजिये 1 मिनट बाद मसाले को ढक कर भुने.
-छोले उबल चुके है अब छोले में से पानी निकाल कर एक अलग बर्तन में रख लीजिये.
-अब मसाले में छोले डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.
-छोले को 2 मिनट भूनिये मसालों के साथ,फिर ढक कर 2 मिनट भूनिये.
-जैसे ही छोले भुन जाये मसाले के साथ तो आप 1 बडे चमच इमली पानी डाल लीजिये.
-फिर छोले का बचा हुआ पानी कढाई में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
-लीजिये गरमा गर्म छोले की रेसिपी बनकर तैयार है.
No comments:
Post a Comment