Instant Bhatura recipe-गुबारे जैसे फुले फुले भटूरे बनाने का तरीका
Instant Bhatura - Ingredients for Quick Bhatura Recipe
- मैदा- 3 कप (300 ग्राम)
- सूजी- 1/2 कप (50 ग्राम)
- दही- ½ कप
- तेल- 2 टेबल स्पून
- बेकिंग सोडा- 1/2छोटी चम्मच से कम
- नमक- ½छोटी चम्मच
- तेल- भटूरे तलने के लिए
दिल्ली वाले छोले भठूरे- https://www.youtube.com/watch?
-एक बड़ा बर्तन लीजिये.
-बर्तन में सूजी,नमक,बेकिंग सोडा और तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.
-हाथ पर थोडा सा सुखा मैदा लगा कर छोटी लोइयां तोड़ लीजिए.
-फिर इसमें पानी डालकर अच्छी तरह से नर्म आटा गुंदकर तैयार करे.
-5-6 मिनट अच्छी तरह से आटे को पटक पटक कर गुंद लीजिये.
-फिर उपर से आटे पर 1 बूंद तेल लगाकर कपडे से ढक कर 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दीजिये.
-अब चकले पर थोडा सा सुखा मैदा लगा कर भटूरे को बेल लीजिये लेकिन उठा उठाकर अच्छी तरह से बेल लीजिये,क्यूंकि मैदा सुकुड़ता है.
bhatura |
No comments:
Post a Comment