VISA KYA HAI ?
वीसा क्या होता है ?वीसा का प्रयोग है
VISA का फूल फोरोम
V-Visitors
I-International
S-Stay
A-Admission
VISA एक परमिशन लैटर है अगर किसी व्यक्ति को किसी और देश में रहना है तो उस व्यक्ति को वीसा लेना होगा.वो आपके वीसा पर निर्भर करता की आप किसी भी देश में कितने दिन रह सकते है.वीसा कई प्रकार के होते है .वो आप पर निर्भर है की आप कोन सा वीसा बनवाते है.
आपको किसी दुसरे देश में जाने के लिए वीसा की जरूरत होती ही है.लेकिन कुछ देश में बिना वीसा के भी आप जा सकते है .
सबसे पहले हम जान लेते है की वीसा कितने तरह के होते है .आपके काम के हिसाब से आप वीसा बनवा सकते है .जैसे अगर आप किसी देश पढने के लिए जाते है तोह अलग वीसा लगता है और अगर घुमने के लिए तोअलग तो चलिए एक एक कर के सारे वीसा को जान लेते है.
यह वीसा कुल 11 तरह के होते है -
1.Transit Visa
2.Tourist Visa
3.On- Arrival Visa
4.Patner visa
5.Working Visa
6.Student Visa
7.Marriage Visa
8.Immigrant Visa
9.Journalist Visa
10.Diplomatic Visa
11.Buisnees Visa- TRANSIT VISA
- TOURIST VISA
- BUISNESS vISA
BUISNESS visa सिर्फ उन लोगो को मिलता है जो किसी और देश में जाकर अपना Buisness करना चाहते है .इस visa के लिए आपको अपना buisness का proposal लैटर देना होगा.और यह visa 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए valid होता है .इस visa में किसी पक्की नौकरी को भी शामिल किया जाता है .इसके लिए आपको वर्क visa लेना पड़ता है .- ON-ARRIVAL VISA
इस visa को E-Tourist visa भी बोलते है .अब इंडिया में आने वाले लोगो को E-Tourist Visa के लिए इंडिया आने की जरूरत नहीं नहीं है अब वो आपने देश से visa के लिए अप्लाई कर सकते है .
- STUDENT vISA
इस visa की वेलिडेशन कोर्स और इंस्टिट्यूट के हिसाब से दी जाती है .
- IMMIGRATION VISA
यह visa सिर्फ उन लोगो को दिया जाता है जो दुसरे देश में जाकर हमेशा के लिए रहना चाहते है .
इस visa को देने से पहले आपको अच्छी तरह सोच विचार कर लेना चाहिए ताकि आप सही फैसला ले सके .और visa आपको तभी मिलेगा जब दूसरा देश जहां आप रहना चाहते वो देश आपको परमिशन दे .
- MARRIAGE VISA
दोस्तों गर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तोह आपने दोस्तों में भी share करे आपका दिन खुश्भरा हो .
No comments:
Post a Comment