Puran Poli Recipe in hindi -Narm Puran poli recipe
Puran poli Ingredients -पूरन पोली की सामग्री
Puran poli Ingredients -पूरन पोली की सामग्री
1.आटा - 3 कप
2.घी - 2 कप
3.चीनी - 1 कप
4.नमक - 1 चमच
5.चना दाल - 2 कप
6.इलायची - 1 चमच
7.मावा - 1 कप
Puran Poli bnane ka aasan tarika- Puran poli ki recipe
-सबसे पहले चने के दाल को 2 घंटे के लिए भीगा कर रख दीजिये .
-उसके बाद आटे को छानकर एक बडे बर्तन में रखे. -अब आटे में नमक 1 चमच और घी 3 चमच डालकर सुखा ही मिक्स कर लीजिये.
-अब पानी या दूध से आटा गुंद लीजिये.
-आटे को ढक कर 20 मिनट के लिए रख दीजिये.
-2 घंटे बाद चने को साफ़ पानी में डालकर उबाल लीजिये .
-3 से 4 मिनट बाद चना दाल भी अच्छी तरह उबल जायेगा.
-अब पानी को फ़ेंक दीजिये.
-और सिर्फ दाल को मिक्सी में डालकर सुखा पिस लीजिये.
-पैन में घी डालकर पीसी हुई दाल डालकर चलते हुए अच्छी तरह भुने 2 मिनट मध्यम आंच पर .
-अब पैन में चीनी,मावा और इलायची डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
-2 मिनट और भुने मावा और चीनी को अच्छी तरह गला लीजिये.
-अब फिलिंग को ठंडा होने दीजिये.
-अब नर्म आटे की लोई बनाये और फिर फिलिंग/मिश्रण को आटे में भर लीजिये और फिर रोटी की तरह पूरन पोली बेल लीजिये.
-अब तवे पर पूरन पोली को अच्छी तरह दोनों तरफ से सेक लीजिये.
-इस गणेश चतुर्थी घर पर जरुर बनाये पूरन पोली.
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment