व्रत में बनाये चीले - सिंघाड़े के आटे के चीले
चीले बनाने की सामाग्री -
- सिंघाड़े का आटा - 2 कप
- हरी मिर्च - 3-4
- सेंधा नमक - 1 चमच
- तेल - 2 बडे चमच
- पानी - 1 कप
चीले बनाने का तरीका
-हरी मीर्च को काटकर महीन काट लीजिये.
-अब बर्तन में सिंघाड़ा का आटा ,सेंधा नमक,मिर्च और हरा धनिया को अच्छे से मिलाये.
-आटे में पानी डालकर अच्छी तरह मोटा घोल बना लीजिये.
-अब नॉन स्टिक तवे को गर्म कीजिये.
-और घोल को चमच की मदद से तवे पर घोल डाले और पका लीजिये.
-अब चाहे तो तेल लगा कर भी बना सकते है .
-ऐसे ही दोनों तरफ के चीले को सेक लीजिये.
-और लीजिये झपट चिला बनकर तैयार है .
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment