Resturant Style Chilly Chicken recipe -चिकन चिल्ली की रेसिपी
सामग्री -चिल्ली चिकन की सामग्री
चिकन - 500 grm
दही - 100 grm
नमक - स्वादानुसार
तेल - तलने के लिए
काली मिर्च - 1/2 छोटी चमच
देगी मिर्च पाउडर - 1 छोटी चमच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चमच
हल्दी पाउडर - 1 छोटी चमच
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चमच
शिमला मिर्च - 2 चोकर आकर में कटे हुए
प्याज़ - 2 चोकर आकर में कटे हुए
हरी मिर्च - 3 लबे आकर में कटे हुए
विनेगर (सिरका ) - 1 छोटी चमच
सोया सॉस - 1 छोटी चमच
चिल्ली सॉस - 1 छोटी चमच
चीनी - 1 छोटी चमच
विधि-चिल्ली चिकन बनाने का तरीका रेस्टुरेंट स्टाइल
-अब चिकन को मरिनेट करना शुरू करते है.
-चिकन को एक बर्तन में रख लीजिये अब उपर से सारे
मसाले(धनिया,हल्दी,लाल मीर्च,काली मिर्च,नमक,दही,1 चमच,तेल)डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.
-अब चिकन को ढककर 10 मिनट के लिए रेस्ट पर रख दीजिये.
-अब कढाई में तेल डालकर अच्छी तरह गर्म कर लीजिये .
-और चिकन को अच्छी से क्रिस्पी गोल्डन ब्राउन करके तैयार कर लीजिये.
-अब कढाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म कर लीजिये.
-तेल में मिर्च डालकर भुने,साथ ही प्याज़ डालकर थोडा नर्म कर ले.
-जैसे प्याज़ नर्म हो जाये शिमला मिर्च डालकर भुन लीजिये.
-अब फ्राई चिकन को कढाई में डालकर मिक्स कर लीजिये.
-अब साथ ही शिरका,सोया सॉस,चिल्ली सॉस,नमकऔर चीनी डालकर मिक्स कर लीजिये.
-1 मिनट भूनने के बाद अरारोट को पानी में डालकर घोल बना लीजिये एक छोटी कटोरी.
-घोल को कढाई में उपर से डालकर अच्छी से मिक्स कर लीजिये.
-गर्म गर्म चिल्ली चिकन बनकर तैयार है
मसाले(धनिया,हल्दी,लाल मीर्च,काली मिर्च,नमक,दही,1 चमच,तेल)डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.
-अब चिकन को ढककर 10 मिनट के लिए रेस्ट पर रख दीजिये.
-अब कढाई में तेल डालकर अच्छी तरह गर्म कर लीजिये .
-और चिकन को अच्छी से क्रिस्पी गोल्डन ब्राउन करके तैयार कर लीजिये.
-अब कढाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म कर लीजिये.
-तेल में मिर्च डालकर भुने,साथ ही प्याज़ डालकर थोडा नर्म कर ले.
-जैसे प्याज़ नर्म हो जाये शिमला मिर्च डालकर भुन लीजिये.
-अब फ्राई चिकन को कढाई में डालकर मिक्स कर लीजिये.
-अब साथ ही शिरका,सोया सॉस,चिल्ली सॉस,नमकऔर चीनी डालकर मिक्स कर लीजिये.
-1 मिनट भूनने के बाद अरारोट को पानी में डालकर घोल बना लीजिये एक छोटी कटोरी.
-घोल को कढाई में उपर से डालकर अच्छी से मिक्स कर लीजिये.
-गर्म गर्म चिल्ली चिकन बनकर तैयार है
No comments:
Post a Comment