kheer recipe-रबड़ी वाली खीर,खीर रेसिपी,खीर कैसे बनाये,खीर बनाने का तरीका,rakhi special recipe,kheer ki recipe




रबड़ी वाली खीर  - Kheer recipe/Rabri kheer 


kheer recipe-राबड़ी वाली खीर,खीर रेसिपी,खीर कैसे बनाये,खीर बनाने का तरीका,rakhi special recipe,kheer ki recipe


  • आवश्यक सामग्री -रबड़ी वाली खीर 

  • चावल -1 कप (100 ग्राम)
  • चीनी - 2 कप (200 ग्राम) 
  • दूध - 1 लीटर
  • रबडी़ - 300 ग्राम
  • बादाम - 20पीएस
  • काजू - 20पीएस 
  • दूध - 2 लीटर
  • किशमिश - 20 दाने

  • इलायची पाउडर - ½ छोटी चमच 

विधि- राबड़ी वाली खीर बनाने का तरीका 

-चावल को अच्छे से धो लीजिये.  

-चावल में पानी डालकर 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दीजिये.

-30 मिनट बाद  पानी को निकालकर चावल को  दरदरा पिस लीजिये.

-एक बर्तन में दूध गर्म कर लीजिये 1 उबाल आने पर दरदरा पिस्सा हुआ चावल को दूध में डाल लीजिये.

-गैस को मध्यम रखे और दूध और चावल को बीच बीच में चलाते रहे नहीं तो खीर जल सकती है.

-साथ ही दूध में चीनी डालकर मिक्स करे.

-अब काजू,बादाम,पिस्ता,किसमिस को छोटे छोटे पीएस में काटकर दूध में डाल लीजिये.

-खीर में राबड़ी डालकर मिक्स कर लीजिये और गैस बंद कर लीजिये.

-आप चाहे तो यही इलायची पाउडर भी डाल सकते है.

 -अब आप खीर को गर्म गर्म भी सर्वे कर सकते है और ठंडा भी 

अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो👍 like जरूर करे और हमारे Youtube channel💓  (Anjali'skitchen )को भी SUBSCRIBE  करे



















No comments:

Post a Comment

study hacks for exam,hacks for studies,exam hacks,how to study

TOP 5 STUDIES HACKS    7u Today we are going to talk about the study hacks for your studies. Which can help you a lot durin...

@anjalikitchen_