Crispy Fry Chicken Recipe -Fried Chicken Recipe in hindi,चिकन फ्राई रेसिपी
Crispy fry chicken recipe ingredient-चिकन फ्राई रेसिपी
-चिकन
-अदरक लहसुन का पेस्ट
-लाल मिर्च पाउडर
-धनिया पाउडर
-देगी मिर्च पाउडर
-हल्दी पाउडर
-किचन किंग \चिकन मसाला
-काली मिर्च
-नमक
-दही
Crispy fry chicken recipe-चिकन फ्राई की रेसिपी
-चिकन को अच्छी तरह से धुल लीजिये.
-अब चिकन में हल्दी,धनिया, मिर्ची,देगी मिर्च पाउडर,चिकन मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.
-अब चिकन में नमक,काली मिर्च,अदरक लहसुन का पेस्ट और दही डालकर पूरे चिकन में मिक्स कर लीजिये.
-चिकन को मसालों में अच्छी तरह मिक्स करने के बाद चिकन को ढक कर फ्रिज में 30 मिनट के लिए रख दीजिये.
-कढाई में तेल डालकर अच्छी तरह से तेल को गर्म कर लीजिये.
-30 मिनट बाद चिकन को एक-एक करके फ्राई कर लीजिये.
-बिलकुल गोल्डन ब्राउन होने के बाद चिकन को निकाल कर टिश्यू पेपर पर रख लीजिये.
-अब चिकन को सलाद और चटनी के साथ सर्वे कीजिये.
No comments:
Post a Comment