Egg bread recipe-2 मिनट में बन जाने वाला नास्ता-ब्रेड अंडा नये तरह से
Egg bread recipe ingredient-नाश्ते की सामग्री
1.अंडा - 4
2.ब्रेड - 1 पैकेट
3.प्याज़ - 2 (बारीक़ कटी हुई)
4.मिर्च - 2
5. शिमला मिर्च - 1(बारीक़ कटी हुई)
6.लाल मिर्च - 1/2 छोटी चमच
Egg bread recipe-2 मिनट में बन जाने वाला आसान नास्ता
-सबसे पहेले घोल बना कर तैयार करते है.
-एक बाउल में 4 अंडे फूड़कर डाल लीजिये.
-उपर से प्याज़,हरी मिर्च,लाल मिर्च,धनिया और नमक डालकर घोल बना लीजिये.
-तवे को गर्म करे और एक चमच तेल तवे पर डाले.
-अब तवे पर अंडे का घोल डालकर चारो तरफ अच्छे से फैला लीजिये.
-और बिना रुके उपर से एक ब्रेड अंडे के उपर रख दीजिये .
-जैसे ही ब्रेड एक तरफ से पक्क जाये उसे फोल्ड करिये चारो तरफ से .
bread omlette |
-एक पैकेट बनकर तैयार हो जायेगा अब दूसरी तरफ से ब्रेड को पक्का लीजिये .
-ऐसे ही सारे ब्रेड बना कर तैयार करे.
- लीजिये ब्रेड और अंडे का नास्ता बन कर तैयार है चटनी के साथ सर्वे करे
No comments:
Post a Comment