सब्जी वाली मैगी बनाये 5 मिनट मे-Maggie recipe in hindi
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। हमारे ब्लॉग में आज मैं आप सभी को मैग्गी बनाना सिखाने वाली हु।आप इस रेसिपी की वीडियो भी देख सकते है। हमारे यूट्यूब चैनल पर तो चलिए शुरू करते है।
सामग्री:
-मैगी(2 पैकेट)
🔼प्याज़
🔼शिमला मिर्च
🔼गोभी
🔼मटर
🔼गाजर
🔼नमक
🔼तेल
🔼प्याज़
🔼शिमला मिर्च
🔼गोभी
🔼मटर
🔼गाजर
🔼नमक
🔼तेल
मैगी बनाने की आसान विधि️
सबसे पहेले मैगी को उबालना है।मैग्गी को उबालने के लिए एक बर्तन में 2 गिलास पानी डाल कर उससे गर्म कर ले फिर मैग्गी को गर्म पानी में डाल कर उससे 1मिनट के लिए उबाल ले।जैसे ही मैग्गी उबल जाये उससे ठंडे पानी से धो लें।अब मैग्गी उबल गई है.
तो हम मैगी के लिए सब्जी बनाना शुरू करते है।गैस पर कढाई या पैन रख ले उसमे 2 चमच्च तैल डाल लीजिये।तेल जैसे ही गर्म हो उसमे हरी कटी हुई मिर्च डाल ले।जैसे मिर्च भून जाये। उसमे प्याज़ डाल कर उससे भी भून लें।जैसे ही प्याज भून जाये उसमे छोटे आकार में कटी हुई सब्जियां डाल ले।आप अपनी पसंदीदा सब्जी डाल सकते है।जैसे शिमला मिर्च ,गोभी, मटर, गाजर इन सभी को साथ में डाल कर भून लें 1मिनट के लिए.
अब आपकी सब्जी रेडी है उसमें उबली हुई मैगी डाल लीजिये।अब मैग्गी मसाला और नमक ऊपर से डाल लीजिये।बस यह ध्यान रखे की नमक कम ही डालें क्यूंकि मैग्गी मसाले में भी नमक होता हे।मैग्गी को सब्जियो के साथ अच्छे से मिक्स करें और एक मिनट पकने दे।लीजिये सब्जी वाली हैल्थी मैग्गी बन कर रेडी हो चुकी है।आप गरमा गरम मैग्गी सबको परोसे।
तो हम मैगी के लिए सब्जी बनाना शुरू करते है।गैस पर कढाई या पैन रख ले उसमे 2 चमच्च तैल डाल लीजिये।तेल जैसे ही गर्म हो उसमे हरी कटी हुई मिर्च डाल ले।जैसे मिर्च भून जाये। उसमे प्याज़ डाल कर उससे भी भून लें।जैसे ही प्याज भून जाये उसमे छोटे आकार में कटी हुई सब्जियां डाल ले।आप अपनी पसंदीदा सब्जी डाल सकते है।जैसे शिमला मिर्च ,गोभी, मटर, गाजर इन सभी को साथ में डाल कर भून लें 1मिनट के लिए.
अब आपकी सब्जी रेडी है उसमें उबली हुई मैगी डाल लीजिये।अब मैग्गी मसाला और नमक ऊपर से डाल लीजिये।बस यह ध्यान रखे की नमक कम ही डालें क्यूंकि मैग्गी मसाले में भी नमक होता हे।मैग्गी को सब्जियो के साथ अच्छे से मिक्स करें और एक मिनट पकने दे।लीजिये सब्जी वाली हैल्थी मैग्गी बन कर रेडी हो चुकी है।आप गरमा गरम मैग्गी सबको परोसे।
आशा है आप सभी को यह सब्जी वाली मैग्गी अच्छी लगेगी।
❎सावधानियां
०आप मैग्गी को 80 प्रतिसत ही उबाले
०नमक कम ही डालें
०सब्जिया छोटे ही आकार में काट कर डाले
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो like जरूर करे और हमारे Youtube channel (Anjali's kitchen )को भी SUBSCRIBE भी जरूर करे
No comments:
Post a Comment