नमस्कार दोस्तों ,
आपका स्वागत हैं हमारे ब्लॉग में ,आज मैं आप सभी को सबसे आसान और सही तरीका बताने वाली हूँ आधार कार्ड बनाने का चलिए जानते हैं, आधार कार्ड कैसे बनाते हैं।
आधार कार्ड कैसे बनाये
- सबसे पहले गूगल पर UIDAI लिखिए
- अगर आपको ये याद नहीं हो तो आप आधार कार्ड गूगल पर लिख दिजिए..
- आधार कार्ड टाइप करते ही अपने आप नीचे UIDAI लिखा हुआ आ जाएगा
- उसपे क्लिक करिये .
- उसके बाद एक साईट खुलेगी ,जिसमे एनरोलमेंट रिक्वेस्ट ऑनलाइन (ENROLLMENT REQUEST ONLINE) उसपे क्लिक कीजिये .
- उसके बाद आपके सामने कुछ टर्म्स एंड कंडीशन (terms and condition),आपको उसको पढ़ कर निचे एक्सेप्ट (accept )करना होगा .
- और एक आप्शन आएगा "I HEREBY CONFIRM THAT I HAVE NOT ENROLLED FOR AADHAR EARLIER".
- आपको उसपे यस करना है .
- उसके निचे आपको इमेज वेरीफाई करना होगा.
- उसके बाद आपको अपनी सिटी सेलेक्ट करनी होगी .
- और उसके बाद वेरीफाई एंड प्रोसीड पर क्लिक करना होगा .
- जैसे ही आप ये वेरीफाई करेंगे आपके पास एक आप्शन आएगा " ARE YOU SURE TO WANT CONTINUE" उसपे इंटर कीजिये .
- उसके बाद एक एनरोलमेंट एप्लीकेशन आएगी जिस,में निचे बताई हुई इनफार्मेशन भरनी होगी .
- नाम
- लिंग
- उम्र
- माता \पिता का नाम
- रिश्ता
- ईमेल id
- मोबाइल नंबर
- पता
- सुप्पोर्तिंग डाक्यूमेंट्स
- पहचान का सबूत
- पते का सबूत
13. अब तक अपने आधार के लिए अप्लाई क्यों नहीं किया वो भरिये .
14.उसके बाद इंटर पर क्लिक कीजिये ,फिर इंटर फॉर ओ.टी.पि पर क्लिक कीजिये .
15.फिर एक ओ टी पि आपके नंबर पर आएगा ,उसको भर कर इंटर पर क्लिक कीजिये.
आपका एनरोलमेंट सफल हुआ ,अब आगे का काम सरकारी अधिकारी करेंगे .
अगर आपको आज का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया हो तो आप हमे फॉलो करे और लाइक और अपने दोस्तों म शेयर करे
अगर आपको आज का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया हो तो आप हमे फॉलो करे और लाइक और अपने दोस्तों म शेयर करे
No comments:
Post a Comment