सफ़र में ले जाना हो या चाय के साथ खाना हो बस झटपट बनाये कुर्करी मठरी -मठरी रेसिपी इन हिंदी, Crispy Mathri recipe
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको चाय बनाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है ! अगर आपको हमारा तरीका पसंद आये तो हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे इस लिंक पर क्लिक करके ANJALI'sKITCHEN
Mathri Recipe Ingredient - मठरी बनाने की सामग्री
1.मैदा - 250ग्राम
2.अजवाई - 1 बड़ी चमच
3.नमक - स्वादानुसार
4.तेल - तलने के लिए
2.अजवाई - 1 बड़ी चमच
3.नमक - स्वादानुसार
4.तेल - तलने के लिए
5. खाने वाला सोडा - 1 छोटी चमच
6.कस्तूरी मेथी - 2 चमच
Crispy Mathri recipe - मठरी बनाने का आसान तरीका
-मठरी बनाने के लिए आटा गुंदकर तैयार करे.
-मैदा का आटा गुनदने के लिए मैदे में नमक तेल या घी,कस्तूरी मेथी और अजवैन डालकर सुखा मिक्स करे .
-अच्छी तरह से मिलाने के बाद अब पानी डालकर मैदे को एकट्ठा कर लीजिये.
-मैदे को नर्म नहीं गुन्दना मैदे को आप सख्त ही गुंदे.
-ताकि मठरी कुरकुरी बने.
-अब आप मैदे को कपडे से ढक कर 5 मिनट के लिए रख दीजिये.
-तबतक तेल गर्म करने के लिए रख दीजिये.
-अब 5 मिनट बाद मैदे के आटे से लोई बना कर मोटी पूरी बना लीजिये .
-आकर और साइज़ आप अपने हिसाब से रख सकते है.
- अब गर्म गर्म तेल में मठरी डालकर मध्यम आंच पर पकाए .
-3 मिनट में मठरी अच्छी तरह से कुरकुरी हो जाएगी.
-अब गरमा गर्म मठरी को ठंडा होने के बाद आप मठरी को महीने भर के लिए स्टोर कर के रख सकते है .
जादा जानकारी के लिए हमारे Youtube channel पर विजिट कीजिये Click Here और नीचे दी गयी विडियो को भी देखीये !!!
No comments:
Post a Comment