Pyaz ka pakodey-प्याज् के पकोडे की रेसिपी, कुरकुरे प्याज़ के पकोरे,प्याज पकोड़ा
Pyaz ka pakodey: प्याज़ पकोड़े बनाने की समग्री
1.प्याज़ - 250 grm
2.बेसन - 250grm
3.हल्दी - 1 बड़ी चमच
4.चावल का आटा /पोहा - 2 बडे चमच
5.लाल मिर्च - 1 बड़ी चमच
6.तेल - तलने के लिए
-सबसे पहले प्याज़ को लबे आकर में काट लीजिये.
-अब बेसन का घोल बना लिजिय.
-बेसन में लाल मिर्च,चावल का आटा और नमक डालकर सुखा मिला लीजिये.
-अब उपर से पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करके घोल तैयार कर लीजिये.
-घोल न ही जादा पतला होना चाहिए न ही मूटा.
-अब घोल को 2 मिनट के लिए रेस्ट पर रख दीजिये.
-तबतक आप तेल को कढाई में डालकर अच्छी तरह गर्म कर लीजिये.
-अब बेसन के घोल में प्याज़ डालकर मिक्स कर लीजिये और एक एक करके पकोडे बनाकर कढाई में ड़ाल दीजिये.
-आंच मध्यम रखे ताकि पकोडे बहुत जादा क्रिस्पी बनकर तैयार होंगे.
-इस्सी तरह सारे पकोडे बना लीजिये.
-और गरमा गर्म पकोडे घर में सबको खिलायें चटनी के साथ.
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो👍 like जरूर करे और हमारे Youtube channel💓 (Anjali'skitchen )को भी SUBSCRIBE करे
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो👍 like जरूर करे और हमारे Youtube channel💓 (Anjali'skitchen )को भी SUBSCRIBE करे
No comments:
Post a Comment